किसी लड़की को खुश करना एक मुश्किल काम लग सकता है, लेकिन ऐसा होना हर समय जरूरी नहीं है। लड़की को खुश करने के लिए कुछ tips है जो की आपको काम आएगी :
Contents
उसे दिखाएँ कि आप उसका ध्यान रखते हैं (Show her that you care):
किसी लड़की को दिखाना कि आप उसकी फिक्र (worry) करते हैं, आप उसकी care करते हैं। ये सब बाते लड़कियो को खुश करने में काफी important साबित होती हैं। यह कई तरीकों से किया जा सकता है, जैसे important dates और moments को याद रखना, जैसे कि उसका birthday या anniversary , या दिन में कभी भी एक take caring message भेज के उसे खुश कर देना । आप या भी कर सकते हैं जब उसे किसी से बात करने का दिल करे तो आप उससे बात कर ले या कभी वो bore हो रही हो तो उसे hasakar उसका mood happy कर दे और जब कभी भी वो sad हो या alone feel कर रही हो तो उसके पास जाके time spend कर ले जिससे की उसको अच्छा feel हो और वो खुश हो जाये।
उसकी बात सुनें (Listen her talk):
किसी लड़की को खुश करने के लिए उसके बातो को सुनना सबसे important चीजों में से एक हैं। जब भी कोई लड़की आपसे बात कर रही हो तो आप उसे पूरा ध्यान (attention) दे , उसकी बातो को पूरा सुने, उसे पूरा बोलने दे। उसे दिखाए की आप उसके बात से सहमत हैं और जरुरत होने पे आप उसके support में suggestion दे।
अपना स्नेह दिखाएं (Show her affection):
Hand touching, body touching, या किसी भी relatonship का बहुत ही important हिस्सा होता हैं। और इससे किसी भी लड़की को खुश करने में काफी मददगार साबित होती हैं। केवल थोड़े से समय के लिए उसका हाथ पकड़कर , उसको गले लगाकर या just उसके साथ उसके साथ करीब रह के time spend करने से ही उसे आप खुश कर सकते हैं
उसे हंसाएं (Make Her Laugh):
एक लड़की को खुश करने के लिए आपका sense of humour बहुत important रोल play करता है. इससे आप किसी को भी हँसा सकते हैं। आपको उसको हँसाने के लिए कोशिस करनी चाहये। आप चाहे तो उसे चुटकुले (jokes ) सुना के या comedy video दिखा के उसे हँसा सकते हैं या कभी कोई comedy acting करके उसका mood ko खुश कर दे। जी हां दोस्तों ये सब तरीके लड़कियों को खुश करने के लिए काफी असरदार (effective) होती हैं और इससे आपका और उस लड़की के बीच एक deep connection बन जाता हैं. जिसे आप friendship का नाम दे सकते हैं
उसे सरप्राइज दें (Make Her Surprise):
प्यार के छोटे-छोटे इशारों से लड़की को surprise देना, जैसे उसका पसंदीदा snacks लाना या surprise date प्लान करना, उसे बहुत ही खास प्यार का एहसास कराता है । छोटे छोटे surprises आपके relationship में एक spark की तरह होती हैं जो की किसी भी लड़की के साथ bond सैदेव बनाये रखती हैं। कुछ खास मौके पे अगर आप लड़की को gift देते हैं जैसे की special day, birthday या anniversary तो वो बहुत ही ज्यादा excited और happy हो जाती हैं। इससे आप उसके ओर करीब आ जाते हैं और आपकी इससे आपकी friendship और भी ज्यादा deeply हो जाती हैं।
Conclusion
एक लड़की को खुश करने के लिए आपका खुला विचार और Honest thinking का होना बहुत जरुरी हैं। साथ ही उसे Love, Affection और respect हमेशा दे। और कभी आपको थोड़ा patience बनाये रखने की जरुरत पड़े तो आप बनाये रखे इससे लड़की के प्रति आपका trust और believe strong होता चला जायेगा। याद रखे हर लड़की unique होती हैं उसकी जरुरत को समझना बहुत ही important हैं तभी आप उसको खुश कर सकते हैं और उसके करीब आ सकते हैं।